प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक पर आज देश इतनी बहस कर रहा है, जितनी उसने कोरोना जैसी गंभीर बीमारी पर कभी नहीं की। बीजेपी नेता जहां मोदी की सलामती के लिए हवन वगैरह कर पूरा माहौल बना रहे हैं तो कांग्रेस शासित पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मोदी की लंबी उम्र की कामना करने के साथ कहा कि वहां कल उनकी जिन्दगी को कई खतरा नहीं था।
कोरोना पर चिंतित देश पीएम की लंबी जिन्दगी के लिए हवन और पूजा कर रहा है, चन्नी भी मांग रहे दुआएं!
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कोरोना से लोगों को उतनी चिन्ता नहीं है, जितना प्रधानमंत्री मोदी की जिन्दगी को लेकर है। देश में कई स्थानों पर पूजा और हवन मोदी की लंबी जिन्दगी के लिए आयोजित किये गए। दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी मोदी की लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगी हैं। क्या आपको लगता है कि ये सब कुछ कितना बनावटी और दिखावा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

प्रधानमंत्री मोदी वाकई खुशनसीब हैं। बीजेपी शासित राज्यों के सीएम पंजाब की घटना की निन्दा करने के साथ ही मोदी की लंबी उम्र की सलामती के लिए हवन कर रहे हैं। कोई जोशीला पोस्टर जारी कर रहा है। कोई प्रदर्शन आयोजित करवा रहा है। लेकिन कोई भी तथ्यों पर बात करने को तैयार नहीं है।