हिमाचल और गुजरात के विधानसभा चुनाव में मतदान पूरा होते ही भारतीय जनता पार्टी ने साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव और उसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की 2 दिन की बैठक हो रही है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया है। साल 2023 भारतीय चुनावी राजनीति के लिहाज से बेहद अहम है क्योंकि इस साल 10 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं।