पूर्वोत्तर में अफ़्सपा लागू रखने पर पुनर्विचार करने के कांग्रेस के वायदे पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस देश के टुकड़े-टुकड़े करने पर तुली हुई है। इससे यह साफ़ होता है कि बीजेपी ने इस पर दुहरा रुख़ अपनाया है। जिस पार्टी की सरकार अफ़्सपा को कई जगहों से हटाने का फ़ैसला लेती है, कई दूसरे जगहों से उसे वापस लेने पर विचार करने की बात करती है, वही पार्टी दूसरे दल कांग्रेस के इसी तरह के वायदे पर बिफर कर कहती है कि इससे तो देश को टुकड़े-टुकड़े हो जाएँगे।