भाजपा की एक उच्चस्तरीय बैठक मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर हुई, जिसमें शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को चुनने की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया। सबसे ज्यादा मुश्किल राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर हो रही है। बैठक में किन्हीं तीन नामों पर अंतिम फैसला नहीं हो सका।