नितिन गडकरी लगातार इशारों पर इशारे कर रहे हैं, अब जो न समझे, वह अनाड़ी है। एक, नहीं, दो नहीं चार बार वह बोल चुके हैं। नाम वह किसी का नहीं लेते, लेकिन इशारा बिलकुल साफ़ होता है कि उनके निशाने पर और कोई नहीं, बस नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ही हैं।