नितिन गडकरी लगातार इशारों पर इशारे कर रहे हैं, अब जो न समझे, वह अनाड़ी है। एक, नहीं, दो नहीं चार बार वह बोल चुके हैं। नाम वह किसी का नहीं लेते, लेकिन इशारा बिलकुल साफ़ होता है कि उनके निशाने पर और कोई नहीं, बस नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ही हैं।
फिर बोले गडकरी, एक नहीं, दो नहीं, मोदी पर लगाए कई निशाने
- राजनीति
- |
- 28 Jan, 2019
नितिन गडकरी ने कहा है कि सांसदों और विधायकों के ख़राब प्रदर्शन के लिए पार्टी चीफ़ ज़िम्मेदार होता है। अब इसका क्या अर्थ है? क्या उनका साफ़ इशारा नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तरफ़ नहीं है?

गडकरी के एक ताज़ा भाषण के हिस्से इंडियन एक्सप्रेस ने छापे हैं। गडकरी के इस नये भाषण में इशारे उनके पहले के बयानों से भी कहीं ज़्यादा तीखे, कहीं ज़्यादा गहरे अर्थों वाले हैं। अपने इस बयान में तो उन्होंने एक-एक कर उन सारी बातों का ज़िक्र किया है, जो पिछले कुछ सालों में 'ब्रांड मोदी' की ख़ास पहचान बन चुकी हैं। नेहरू से लेकर शीर्ष नेतृत्व के 'घमंड और अहंकार' तक हर विषय पर गडकरी ने मोदी-शाह पर ताज़ा वार किया है। और दिलचस्प बात यह है कि यह नया बयान तब आया है, जब अभी दो दिन पहले ही गडकरी ने अपने ऐसे ही एक बयान पर सफ़ाई दे चुके हैं कि मीडिया उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है।
आइए, देखते हैं कि नितिन गडकरी ने अपने सबसे ताज़ा भाषण में क्या-क्या कहा और कैसे इशारों-इशारों में नरेन्द्र मोदी पर तीखे वार किए। वह देश की प्रमुख ख़ुफ़िया एजेन्सी आईबी यानी इंटेलीजेन्स ब्यूरो के वार्षिक व्याख्यान में बोल रहे थे। ज़ाहिर है कि भाषण पूरी गम्भीरता से ही दिया गया होगा।