यूपी में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी क्या अपनी रणनीति में कोई बदलाव करने जा रही है? क्या वो प्रधानमंत्री मोदी की छवि को अंतिम हथियार के रूप में भुनाने और इसके सहारे यूपी चुनाव जीतने का बंदोबस्त करने जा रही है? इन दोनों सवालों का जवाब हां में है। यानी मोदी मैजिक के सहारे बीजेपी फिर चमत्कार की उम्मीद कर रही है। मोदी कल यानी 10 फरवरी को सहारनपुर में और 11 फरवरी को कासगंज में रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले उनकी बिजनौर रैली 7 फरवरी को कथित खराब मौसम के बहाने से रद्द कर दी गई, जिस पर बीजेपी की काफी फजीहत भी हुई।
यूपी में 'मोदी मैजिक' पर लौट रही है बीजेपी, मोदी फिर उतरेंगे मैदान में
- राजनीति
- |
- |
- 29 Mar, 2025

यूपी चुनाव 2022 के दूसरे चरण में बीजेपी मोदी मैजिक को फिर से मैदान में उतारने जा रही है। पार्टी को उम्मीद है कि अभी जो चुनाव उसकी गिरफ्त से निकल रहा है, उस पर वो दोबारा पकड़ बना लेगी। जानिए पूरा समीकरण।
यूपी में चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले जब कोरोना की कथित तीसरी लहर चरम पर थी तो पीएम मोदी की रैलियां यूपी में लगातार हो रही थीं। लेकिन मतदान की तारीखों की घोषणा का समय नजदीक आते-आते और इलाहाबाद हाईकोर्ट के अनुरोध पर मोदी ने अपनी रैलियां यूपी में रोक दीं। अलबत्ता अमित शाह जरूरत से ज्यादा सक्रिय रहे।