यूपी में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी क्या अपनी रणनीति में कोई बदलाव करने जा रही है? क्या वो प्रधानमंत्री मोदी की छवि को अंतिम हथियार के रूप में भुनाने और इसके सहारे यूपी चुनाव जीतने का बंदोबस्त करने जा रही है? इन दोनों सवालों का जवाब हां में है। यानी मोदी मैजिक के सहारे बीजेपी फिर चमत्कार की उम्मीद कर रही है। मोदी कल यानी 10 फरवरी को सहारनपुर में और  11 फरवरी को कासगंज में रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले उनकी बिजनौर रैली 7 फरवरी को कथित खराब मौसम के बहाने से रद्द कर दी गई, जिस पर बीजेपी की काफी फजीहत भी हुई।