गुजरात कांग्रेस के मुताबिक़, उसके एक पूर्व विधायक ने स्वीकार किया है कि पार्टी से इस्तीफ़ा देने के लिए बीजेपी ने उन्हें 5 करोड़ रुपये दिए। सही पढ़ा आपने, 5 करोड़। ये कोई छोटी रकम नहीं है। गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस के विधायकों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है और राज्यसभा चुनाव हो या कोई उपचुनाव, उससे पहले ऐसा गुजरात ही नहीं कई और प्रदेशों में भी हुआ है।
विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त के आरोपों से कैसे बचेगी बीजेपी?
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 3 Nov, 2020
गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस के विधायकों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है और राज्यसभा चुनाव हो या कोई उपचुनाव, उससे पहले ऐसा गुजरात ही नहीं कई और प्रदेशों में भी हुआ है।

कांग्रेस के इन पूर्व विधायक का नाम सोमा भाई पटेल है। कांग्रेस ने पटेल का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में पटेल कहते सुनाई देते हैं कि बीजेपी उन पर पूरा खर्चा करती है और कांग्रेस में खर्चा नहीं होता। पटेल के सामने बैठा शख़्स पूछता है कि इस्तीफ़ा दिया तो दो-पांच करोड़ तो दिये होंगे, इस पर पटेल कहते हैं कि वो तो सब को दिया, वो ही मेरे को दिया।
- MLA Horse trading