गुजरात कांग्रेस के मुताबिक़, उसके एक पूर्व विधायक ने स्वीकार किया है कि पार्टी से इस्तीफ़ा देने के लिए बीजेपी ने उन्हें 5 करोड़ रुपये दिए। सही पढ़ा आपने, 5 करोड़। ये कोई छोटी रकम नहीं है। गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस के विधायकों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है और राज्यसभा चुनाव हो या कोई उपचुनाव, उससे पहले ऐसा गुजरात ही नहीं कई और प्रदेशों में भी हुआ है।