पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्वी चंपारण से सांसद राधामोहन सिंह को उत्तर प्रदेश बीजेपी के संगठन प्रभारी के पद से हटाया जा सकता है। राजनीतिक गलियारों से जो ख़बर मिल रही है, उसके मुताबिक़, बीजेपी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए संगठन में भारी फेरबदल कर सकती है। उत्तर प्रदेश में फ़रवरी तक विधानसभा चुनाव होने हैं। कुछ दिन पहले हुए पंचायत चुनाव परिणाम ने पार्टी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
बीजेपी में भारी फेरबदल की तैयारी, मोदी मंत्रिमंडल में भी होगा बदलाव!
- राजनीति
- |
- |
- 28 May, 2021

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्वी चंपारण से सांसद राधामोहन सिंह को उत्तर प्रदेश बीजेपी के संगठन प्रभारी के पद से हटाया जा सकता है।
पंचायत चुनाव में जिस प्रकार के नतीजे आए हैं उससे बीजेपी नेतृत्व काफी परेशान है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। लिहाजा पार्टी में सांगठनिक फेरबदल की तैयारी की ख़बर मिल रही है। वहीं मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा भी जोरों पर है।