पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्वी चंपारण से सांसद राधामोहन सिंह को उत्तर प्रदेश बीजेपी के संगठन प्रभारी के पद से हटाया जा सकता है। राजनीतिक गलियारों से जो ख़बर मिल रही है, उसके मुताबिक़, बीजेपी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए संगठन में भारी फेरबदल कर सकती है। उत्तर प्रदेश में फ़रवरी तक विधानसभा चुनाव होने हैं। कुछ दिन पहले हुए पंचायत चुनाव परिणाम ने पार्टी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।