बीजेपी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है। इसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम भी शामिल है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया है और आज ही यानी बुधवार को विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्हें करनाल लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।