राहुल गांधी मानहानि मामले में फ़ैसले के ख़िलाफ़ सूरत की अदालत में पहुँच रहे हैं तो बीजेपी ने इसे शक्ति प्रदर्शन क़रार देते हुए 'न्यायपालिका पर दबाव' बनाने की कोशिश करार दिया है। पार्टी ने तर्क दिया है कि यह ठीक है कि ऊपरी अदालत में अपील की जा सकती है, लेकिन इसने पूछा है कि 'शक्ति प्रदर्शन' क्यों किया जा रहा है?