राहुल गांधी मानहानि मामले में फ़ैसले के ख़िलाफ़ सूरत की अदालत में पहुँच रहे हैं तो बीजेपी ने इसे शक्ति प्रदर्शन क़रार देते हुए 'न्यायपालिका पर दबाव' बनाने की कोशिश करार दिया है। पार्टी ने तर्क दिया है कि यह ठीक है कि ऊपरी अदालत में अपील की जा सकती है, लेकिन इसने पूछा है कि 'शक्ति प्रदर्शन' क्यों किया जा रहा है?
राहुल के अपील करने जाने पर बीजेपी क्यों बोली- 'कोर्ट पर दबाव' की कोशिश?
- राजनीति
- |
- 3 Apr, 2023
मानहानि के मामले में दो साल की जेल की सजा के ख़िलाफ़ अपील को लेकर राहुल गांधी सूरत की अदालत में जाने वाले हैं तो बीजेपी आलोचना क्यों कर रही है? जानिए वजह।

बीजेपी नेता और क़ानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है, 'राहुल गांधी अपील दायर करने के लिए सूरत जा सकते हैं। अपील दायर करने के लिए एक दोषी को व्यक्तिगत रूप से जाने की ज़रूरत नहीं होती है। आमतौर पर कोई भी अपराधी व्यक्तिगत रूप से नहीं जाता है। उनके साथ चल रहे नेताओं और सहयोगियों के एक बड़े समूह के साथ उनका व्यक्तिगत रूप से जाना केवल एक नाटक है। राहुल गांधी जो कर रहे हैं वह भी अपीलीय अदालत पर दबाव बनाने की बचकानी कोशिश है। देश की सभी अदालतें इस तरह के हथकंडों से मुक्त हैं।'