होर्डिंग्स व पोस्टरों में 'मोदीजी का धन्यवाद' और 'थैंक्यू मोदीजी' जैसे विज्ञापन तो बहुत आए, लेकिन अब अगले कुछ हफ़्तों में बीजेपी इसे घर-घर पहुँचाने में जुटेगी। वह कोशिश करेगी कि अधिकतर लोगों के पास मोदी की तसवीर पहुँचे और उनकी एक शानदार छवि बने। दरअसल, यह सब होगा एक अभियान के तहत। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से इसकी शुरुआत होगी। वैसे तो बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पहले भी ऐसे कार्यक्रम करती रही थी लेकिन वह कुछ दिनों के लिए होता था। इस बार इसे तीन हफ़्ते तक चलाया जाएगा। यानी इस दौरान 'थैंक्यू मोदीजी' की बाढ़ आने वाली है! यह सब तब हो रहा है जब अगले कुछ महीनों में ही कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर 3 हफ़्ते का अभियान; छवि चमकाएँगे!
- राजनीति
- |
- 9 Sep, 2021
बीजेपी इस बार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कार्यक्रम को 'सेवा सप्ताह' की जगह 'सेवा और समर्पण अभियान' नाम दिया है। राज्यों में चुनाव से पहले 'थैंक्यू मोदीजी' से लेकर प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और कार्यों को लेकर सेमिनार जैसे आयोजन क्यों?

बता दें कि बीजेपी सरकार की हर मोर्चे पर विपक्ष आलोचना कर रहा है। कृषि क़ानूनों पर किसान आंदोलन से बीजेपी को जबरदस्त चुनौती मिल रही है। देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। रोज़गार को लेकर सरकार घिरी है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जो हालात बने उससे लोगों में जबरदस्त नाराज़गी है। यहाँ तक कि कुछ सर्वे में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता घटी है। इसी बीच बीजेपी की इस नये अभियान को शुरू करने को लेकर रिपोर्ट आई है। यह अभियान कई मायने में अलग है।