बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बुधवार को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में राम चरित मानस पर दिया गया बयान सिर्फ बयान भर नहीं है। इसके पीछे पूरी रणनीति है, क्योंकि इससे पहले आरजेडी बिहार प्रमुख जगदानंद सिंह ने राम मंदिर को नफरत की जमीन पर बनने वाला मंदिर का बयान दिया था। इन दोनों बयानों को आपस में जोड़कर देखने की जरूरत है। बिहार बीजेपी को समझ नहीं आ रहा कि कैसे इन बयानों का मुकाबला किया जाए, राज्य में जाति जनगणना ने वैसे ही बीजेपी को परेशान कर रखा है।
बिहारः बयानों के सहारे RJD की राजनीति, चंद्रशेखर ऐसा क्यों बोले
- राजनीति
- |
- |
- 12 Jan, 2023
बिहार आरजेड़ी प्रमुख जगदानंद सिंह के बाद आऱजेडी नेता और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने राम चरित मानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया। यह बयान अचानक ही नहीं आ रहे हैं। इसके पीछे आरजेडी की पूरी रणनीति है। वो रणनीति क्या है, पढ़िए यह रिपोर्टः
