एनडीए में काफी जद्दोजहद के बाद सीट बँटवारा हो गया। सोमवार को घोषित सीट-बँटवारे समझौते के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। गठबंधन में चिराग पासवान की पार्टी ने भी बाजी मारी है।
बिहार: एनडीए में सीट बँटवारा- बीजेपी को 17 सीटें; जानें, नीतीश को क्या मिला
- राजनीति
- |
- |
- 18 Mar, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए में आख़िर सीट बँटवारा हो गया। जानिए, बीजेपी, जेडीयू, हम, चिराग पासवान की पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को क्या मिला।

बिहार एनडीए गठबंधन के सदस्यों द्वारा आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने सीट-बंटवारे की घोषणा की। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को एक-एक सीट मिलेगी।