कांग्रेस 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने वाली है। यह यात्रा देश के 12 राज्यों से होते हुए गुजरेगी और 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। लगातार चुनावी हार से पस्त हो चुकी कांग्रेस को उम्मीद है कि इस यात्रा के जरिए वह 2024 के चुनाव से पहले संगठन में जान फूंकने के साथ ही तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार को भी घेरने में सफल होगी।