कोरोना की दूसरी लहर में यूपी में गंगा में लाशें तैरने और लोगों की परेशानियों को आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों के दिमाग से हटाने की कोशिश की। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही कोविड महामारी के दो साल के दौरान भी हर घर की आर्थिक स्थिति अच्छी थी।
“
मैं आपसे पूछता हूं कि इस बुआ-भतीजा ने क्या किया? गैस, शौचालय, बिजली, घर - यह सब पीएम मोदी ने किया है।
-अमित शाह, बुधवार को अतरौली में
अतरौली में गृह मंत्री अमित शाह ने सपा पर जमकर साधा निशाना, बोले - वो किसानों का नहीं अपने अपरिवार का भला करते हैं #ATVideo #UttarPradeshElections2022 #politics pic.twitter.com/UKwlabuWoq
— AajTak (@aajtak) February 2, 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 10 फरवरी से सात चरणों में होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। पश्चिमी यूपी में पहले चरण के मतदान का यह अंतिम दौर चल रहा है। करीब 60 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार 8 फरवरी की शाम को बंद हो जाएगा।
अपनी राय बतायें