उदयपुर में चल रहे चिंतन शिविर में कांग्रेस पार्टी संगठन के अंदर बड़े बदलाव को अंजाम देने की तैयारियों में जुटी हुई है। चिंतन शिविर में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर की कांग्रेस कमेटियों के 400 से ज्यादा नेता हिस्सा ले रहे हैं और इस दौरान तमाम मुद्दों पर उन्होंने अपनी राय सामने रखी है।
चिंतन शिविर: कांग्रेस में दो ही बार बन सकेंगे राज्यसभा सांसद?
- राजनीति
- |
- 16 May, 2022
उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद क्या कांग्रेस में बड़े बदलाव होंगे?

चिंतन शिविर के दौरान यह मांग उठी है कि किसी भी नेता के लिए राज्यसभा जाने की सीमा तय की जानी चाहिए।
इंडिया टुडे के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी के एक सदस्य ने कहा कि ऐसा प्रस्ताव आया है कि किसी भी कांग्रेस नेता को सिर्फ दो बार ही राज्यसभा भेजा जाए हालांकि इसके बाद वह लोकसभा और विधानसभा के चुनाव लड़ सकता है। लेकिन उसे तीसरी बार राज्यसभा में नहीं भेजा जाना चाहिए।