loader

केजरीवाल ने कहा आप कार्यकर्ता 8/9 महीने जेल जाने को तैयार रहे! 

सोमवार की शाम चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के स्थिति का निर्धारण करते हुए आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया। वहीं एनसीपी, टीएमसी और सीपीआई का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म कर दिया।
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के एक दिन बाद मंगलवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पार्टी के स्वयंसेवकों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि 10 साल की छोटी सी अवधि में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करना 'चमत्कारिक और अविश्वसनीय' उपलब्धि है। और यह और बड़ी जिम्मेदारी लेकर आया है।
उन्होंने कहा,'सभी राष्ट्र विरोधी ताकतें आप को नष्ट करने के लिए एक साथ आ गई हैं, लेकिन हम उनकी धमकी, गुंडागर्दी और तोड़फोड़ से डरने वाले नहीं हैं। वे आप सभी को कम से कम 8-10 महीने के लिए जेल में डाल देंगे, लेकिन उसके बाद वे कुछ नहीं कर पाएंगे, आपको जमानत मिल जाएगी।
ताजा ख़बरें
केजरीवाल ने कहा कि दस साल पहले किसी ने नहीं सोचा था, हम एक विधायक भी बना सकते हैं, लेकिन हम एक दशक में राष्ट्रीय पार्टी के स्तर पर पहुंच गये। इस दौरान केजरीवाल ने आप की विचारधारा और सिद्धांतों को भी याद किया और कहा कि कड़ी मेहनत, ईमानदारी, देशभक्ति और मानवता के लिए पार्टी के नेता जरूरत पड़ने पर देश के लिए मरने' को भी तैयार हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर आप आम आदमी पार्टी में हैं तो जेल जाने और सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। शुरुआत से लेकर राष्ट्रीय पार्टी बनने की यात्रा के बीच में  हमने कई लोगों को खो दिया, जिन्होंने पार्टी के विकास के लिए लड़ाई लड़ी। अपने संबोधन में केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी याद किया जो इस समय जेल में हैं।
2012 में अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उभरी अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप वर्तमान में दो राज्यों- दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है। पिछले हफ्ते आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने से कर्नाटक में आगामी राज्य चुनावों में पार्टी को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी यही ट्वीट कर इसी बात पर जोर दिया है।
राजनीति से और खबरें
जिन तीन दलों का इस बार राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीना गया है, उन्हें चुनाव आयोग ने जुलाई 2019 में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। उसमें उन तीनों दलों से पूछा गया था कि उस वर्ष लोकसभा चुनावों में उनके प्रदर्शन के बाद उनकी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा क्यों नहीं रद्द कर दिया जाना चाहिए।
चुनाव चिन्ह (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के पैरा 6बी के तहत एक पार्टी राष्ट्रीय पार्टी के रूप में तब मानी जाती है, यदि वह चार या इससे अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय पार्टी हो; या फिर उसके उम्मीदवारों को पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में चार या अधिक राज्यों में कम से कम 6% वैध वोट हासिल हुए हों; या फिर उसके पास पिछले चुनाव में कम से कम चार सांसद चुने गए तथा इसके साथ ही  उसने तीन राज्यों में कुल लोकसभा सीटों का कम से कम 2% सीट जीती हों।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें