क्या आपको पता है कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हमले में कितने आतंकवादी मारे गये? बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि 250 आतंकी मारे गये हैं। भारतीय मीडिया सरकारी सूत्रों से 300-350 मौतें बताता रहा है। लेकिन न तो भारतीय सेना ने मृतकों की संख्या बतायी है और न ही प्रधानमंत्री से लेकर किसी मंत्री तक ने। बल्कि एक केंद्रीय मंत्री एस.एस. अहलूवालिया ने तो यह कह दिया कि इस हमले का उद्देश्य किसी को मारना नहीं, बल्कि एक संदेश देना था। मृतकों की संख्या के सवाल पर सेना की ओर से भी इतना ही कहा गया है कि हम टारगेट हिट करते हैं, लाशें नहीं गिनते हैं। तो सवाल है कि अमित शाह के पास 250 का आँकड़ा कहाँ से आया? और यह भी कि भारतीय मीडिया के पास 300-350 आतंकी मारे जाने की जानकारी कहाँ से आयी?