केंद्र सरकार में नंबर 2 और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि हमने कभी को या किसी भी पार्टी को राष्ट्र विरोधी (एंटी नैशनल) नहीं कहा। लेकिन अगर कोई पार्टी राष्ट्र विरोधियों का समर्थन करती है तो हम उसे जरूर बेनकाब करेंगे, यह हमारी जिम्मेदारी भी है।
यह बात अमित शाह ने देश के प्रमुख अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में कही। उनसे योगी के भावी पीएम बनने की चर्चा के सवाल को बड़ी सफाई से टाल दिया।अमित शाह ने अखिलेश यादव की पिछली सरकार के बारे में कहा - आप इस सच्चाई से कैसे इनकार कर सकते हैं कि अखिलेश सरकार ने आतंकवाद विरोधी कानूनों के कई आरोपियों को रिहा किया। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट तक ने हस्तक्षेप किया। अगर कोई सरकार आतंकियों के खिलाफ केस वापस लेती है तो हम उसे देशद्रोही कहेंगे।
अमित शाह ने कहा -हमने किसी को राष्ट्र विरोधी नहीं कहा, योगी को भावी पीएम बनाने के सवाल को टाल गए
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में अखिलेश यादव की पिछली सरकार के बारे में सवालों के जवाब दिए लेकिन योगी के भावी पीएम बनने के सवाल का जवाब वो टाल गए।
