केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंचे। हालांकि वो प्रभावी मतदाता से संवाद करने आए थे लेकिन विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि उनके घर-घर प्रचार अभियान से चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ गईं। लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके इस तरफ चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी का ध्यान दिलाया है। हालांकि अमित शाह और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ पहली बार नहीं हुआ है। तमाम स्थानों पर बीजेपी नेताओं के प्रचार में चुनाव आचार संहिता टूट रही है।
इससे एक दिन पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी के साथ यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर तीखा हमला किया था। यादव ने कैराना से हिंदुओं के पलायन के बीजेपी के चुनावी मुद्दे और जयंत चौधरी को बीजेपी के चुनाव बाद गठबंधन की पेशकश को यह कहते हुए खारिज कर दिया था, "उनका निमंत्रण कौन स्वीकार कर रहा है? कल्पना कीजिए कि वे किस स्थिति में हैं कि उन्हें लोगों को आमंत्रित करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है?"
अमित शाह मुजफ्फरनगर में, चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ीं
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुजफ्फरनगर में थे। वहां चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ीं। इस मौके पर अमित शाह ने और क्या कहा, जानिए।
