बीजेपी को अब 'सनातन धर्म' का मुद्दा मिल गया। एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान को बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लपक लिया है। उन्होंने रविवार को डीएमके नेता के इस बयान के हवाले से विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन हिंदू धर्म को ख़त्म कर सत्ता हथियाना चाहता है।
विपक्षी 'इंडिया' ने वोट-बैंक के लिए 'सनातन धर्म' का अपमान किया: शाह
- राजनीति
- |
- 3 Sep, 2023
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान को बीजेपी ने लपक लिया। जानिए, अमित शाह ने अब इसके हवाले से विपक्षी गठबंधन इंडिया पर क्या आरोप लगाया।

गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "I.N.D.I.A गठबंधन के दो प्रमुख दल कांग्रेस और डीएमके कह रहे हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने के लिए इन लोगों ने 'सनातन धर्म' का अपमान किया है।"