बीजेपी को अब 'सनातन धर्म' का मुद्दा मिल गया। एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान को बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लपक लिया है। उन्होंने रविवार को डीएमके नेता के इस बयान के हवाले से विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन हिंदू धर्म को ख़त्म कर सत्ता हथियाना चाहता है।