प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने बुधवार को ‘आज तक’ से कहा कि लाल रंग भावनाओं का रंग है, पूजा का रंग लाल है, यह देवी-देवताओं का रंग है, सूरज का रंग है। उन्होंने पूछा कि बीजेपी के नेताओं के शरीर में क्या काला रंग है।
अखिलेश का पलटवार, बोले- देवी-देवताओं का रंग है लाल
- राजनीति
- |
- 8 Dec, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।

सपा मुखिया ने कहा कि सपा की रैलियों में आ रही भीड़ से घबराकर बीजेपी नेता ग़लत बयानबाज़ी कर रहे हैं और आने वाले दिनों में उनकी भाषा और ख़राब होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में जनता उन्हें 400 सीटें भी जिता सकती है।
समाजवादी पार्टी के सांसद बुधवार को लाल रंग की टोपी के साथ संसद पहुंचे।