कांग्रेस का अंदरूनी संकट ख़त्म नहीं हो रहा है। सोनिया गाँधी को पूरा एक साल हो गया है अंतरिम अध्यक्ष बने हुए। राहुल गाँधी फिर से ज़िम्मेदारी लेने को तैयार नहीं तो क्यों नहीं नया नेता चुना जाए? क्या कांग्रेस में अब गाँधी परिवार को लेकर ‘टीना’ फ़ैक्टर ख़त्म हो गया है? और राजस्थान में कब तक विधायकों की बाड़ेबंदी रहेगी? क्या अशोक गहलोत जीत पाएँगे विश्वास मत? और क्या यह बुजुर्ग और युवा नेताओं के बीच की जंग है? ऐसे बहुत से सवाल हैं जिन पर बेबाक बातचीत हुई कांग्रेस के बीस साल से राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा से तीसरी बार सांसद अभिषेक मनु सिंघवी से।