क्या आरक्षण पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस की नीति बदल रही है? संघ के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबोले का ताज़ा बयान आरक्षण पर संघ के पुराने रुख में बदलाव का संकेत देता है। राजस्थान के पुष्कर में आयोजित संघ के अखिव भारतीय बैठक के बाद होसबोले ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में तीन महत्वपूर्ण बातें कहीं। पहला यह कि 'आरक्षण तब तक लागू रहना चाहिए जब तक इसके लाभार्थी महसूस करते हैं कि इसकी ज़रूरत है।' दूसरी बात इससे भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संविधान में प्रदत्त आरक्षण का संघ पूरी तरह समर्थन करता है। होसबोले ने यह भी कहा कि 'हमारे समाज में सामाजिक और आर्थिक ग़ैर-बराबरी मौजूद है इसलिए आरक्षण की ज़रूरत है।' ये तीनों ही बातें संघ की अब तक घोषित नीति से बिल्कुल अलग हैं।

संघ की नीति में आरक्षण पर बदलाव स्थायी है या फिर बीजेपी की जीत के लिए एक राजनीतिक पहल, इसकी परख में अभी समय लगेगा क्योंकि संघ का सवर्ण नेतृत्व आसानी से इसे पचा नहीं पाएगा। सवर्णों का एक बड़ा वर्ग आरक्षण ख़त्म करने या फिर सिर्फ़ आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का हिमायती है।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक