सचिन वाजे के बॉस... क्राइम ब्रांच मुंबई के इंस्पेक्टर असलम मोमिन से मिलकर, मैं ज्यूँ ही थाने के बाहर निकला कि वाजे टकरा गए। सादे कपड़ों में दुबले पतले सचिन को क़रीब से देखकर यक़ीन नहीं हुआ कि ये आदमी, दाऊद इब्राहिम के तीन दर्ज़न शूटरों को मौत के घाट उतार सकता है। वाजे, तब पुलिस हिरासत में मौत के एक मामले में सस्पेंड थे।