सचिन वाजे के बॉस... क्राइम ब्रांच मुंबई के इंस्पेक्टर असलम मोमिन से मिलकर, मैं ज्यूँ ही थाने के बाहर निकला कि वाजे टकरा गए। सादे कपड़ों में दुबले पतले सचिन को क़रीब से देखकर यक़ीन नहीं हुआ कि ये आदमी, दाऊद इब्राहिम के तीन दर्ज़न शूटरों को मौत के घाट उतार सकता है। वाजे, तब पुलिस हिरासत में मौत के एक मामले में सस्पेंड थे।
सचिन वाजे व्यक्ति नहीं, सिस्टम है, जो सबको कुचलता है!
- विचार
- |
- |
- 30 Mar, 2021

मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक पदार्थ लदी कार मिलने और मनसुख हिरेन हत्या मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाजे आख़िर कैसे आए पकड़ में और क्या हैं आरोप?
अंडरवर्ल्ड और ख़ासकर डी कम्पनी के बारे में वाजे से कई बार मेरी बात हुई। उनके पास क्रिकेट बेटिंग, ड्रग्स और सोने की तस्करी में शामिल सिंडिकेट के बारे में अथाह सामग्री थी। जब कभी उनका मन होता तो वह जानकारी शेयर करते थे वर्ना अक्सर सवालों पर गोलमोल जवाब देकर बात टाल जाते थे।
कुछ बरस बाद, शायद 2007 में मुझे पता लगा कि वाजे ने शिवसेना का दामन थाम लिया है और उद्धव ठाकरे के आशीर्वाद से वह पार्टी के प्रवक्ता बन गए हैं। मुझे उनके नए रोल पर आश्चर्य हुआ। धीरे-धीरे वाजे से बातों का सिलसिला कम होता गया। कुछ बरसों बाद, मुझे पता लगा कि वाजे बहुत बड़े आदमी हो गए हैं। उनका लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल चुका है और वह सॉफ्टवेयर की कई कंपनियों के मालिक बन चुके हैं।