आज कोरी गप्प नहीं लिख रहा। आँकड़े दे रहा हूँ। जिससे आप जान सकें कि भारत बैलगाड़ी युग से कहाँ तक आ गया है। पहले आम चुनाव में पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को चुनाव प्रचार के लिए 1612 किमी रेल से, 5682 किमी कार से 18348 किमी हवाई जहाज से और 90 किमी की यात्रा नाव से करना पड़ी थी। उस जमाने में नेहरू के भारत में इतना पैसा नहीं था कि इसरो के रॉकेट ढोने के लिए किसी ट्रक का इंतजाम किया जा सके, बेचारे वैज्ञानिक बैलगाड़ियों पर रॉकेट लांचर लादकर चलते थे। ये सब नेहरू की ग़लत नीतियों की वजह से हुआ, लेकिन आज परिदृश्य बदल चुका है। आज भारत के पास सब कुछ है।

भारत 1947 में आज़ादी के बाद से लगातार विकास कर रहा है, लेकिन विकास की यह राह कैसी है? जानिए, पहले प्रधानमंत्री नेहरू से लेकर मौजूदा पीएम मोदी तक किस तरह का विकास हुआ है।
चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री को सेना का विमान किराये से नहीं लेना पड़ता। सीएजी उनके विमान खर्च का हिसाब नहीं ले सकता। भारत की असली प्रगति दरअसल 2014 से शुरू हुई। आज़ाद भारत के पहले प्रधानमंत्री ने अपनी आर्थिक नीतियों से भारत को इतना मजबूत बनाया कि हम अपने प्रधानमंत्री के लिए 8400 करोड़ रुपये का विमान खरीदने के लायक हो गए। नेहरू के पास ये सब कहाँ था? भारत में बीते 76 साल में कांग्रेस के 8, भाजपा के 2, और जनता पार्टी, समाजवादी जनता पार्टी और इंडियन नेशनल कांग्रेस [आर] के एक-एक प्रधानमंत्री हुए लेकिन नरेंद्र मोदी को छोड़ किसी की हिम्मत नहीं हुई जो 8400 करोड़ रुपये का विमान प्रधानमंत्री के लिए खरीद सके।