देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 10 लाख पार कर गयी है। अमेरिका और ब्राज़ील के बाद भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है, जहाँ दस लाख लोग संक्रमित हैं। इस रोग से मुक्ति के लिये ढेरों प्रयास हो रहे हैं। इन प्रयासों में जो सबसे प्रमुख प्रणाली चर्चा में आई है, वह है प्लाज़्मा थेरैपी। इसने बहुत सारे कोरोना पीड़ित गंभीर रोगियों का जीवन बचाया है। दिल्ली राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इसके उदाहरण हैं, जिन्हें दो बार प्लाज़्मा थेरैपी देकर बचा लिया गया।