2001 में गुजरात भुज भूकंप के तीसरे दिन ही तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वहां के दौरे पर गए|  सुरक्षा व्यवस्था अस्त-व्यस्त थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल और उनकी कुर्सी हिलाने में लगे नरेंद्र मोदी के बीच राजनीतिक उठा-पटक तेजी पकड़े हुए थी। अचानक पटेल ने वाजपेयी से करीब 50 किलोमीटर दूर उनके प्रभाव क्षेत्र वाले एक अन्य भूकंप प्रभावित क्षेत्र चलने को कहा जहाँ पहले से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी थी| स्थानीय राजनीति का पेट भरने के लिए वाजपेयी, एसपीजी की सलाह को दरकिनार कर, वहां गए और सुरक्षित लौटे।