मध्य प्रदेश में एकमुश्त दल-बदल के ज़रिए सरकार को गिराने का खेल चल रहा है। पता नहीं, कमलनाथ की सरकार बचेगी या नहीं और बचेगी भी तो क्या दल-बदल के ही सहारे? इन सवालों के जवाब हमें अगले एक पखवाड़े में मिल जाने चाहिए। बहरहाल, सरकार बचे या जाए, लेकिन यह तो साफ़ है कि दल-बदल का यह खेल अवसरवादी राजनीति की पराकाष्ठा है।