जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता फ़ारूक अब्दुल्ला सात महीने बाद आज़ाद हो गये। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उन पर लगा पब्लिक सेफ़्टी एक्ट हटा दिया था और उन्हें छोड़ने का एलान किया था।
फ़ारूक अब्दुल्ला की अचानक रिहाई क्यों?
- विचार
- |
- |
- 14 Mar, 2020

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता फ़ारूक अब्दुल्ला सात महीने बाद आज़ाद हो गये।
82 साल के फ़ारूक अब्दुल्ला को उसी दिन यानी पाँच अगस्त को हिरासत में ले लिया गया था जब जम्मू कश्मीर का विशेष दर्ज़ा ख़त्म करने की घोषणा की गई थी। अनुच्छेद 370 में बदलाव करने के साथ ही राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था और अनुच्छेद 35 ए भी ख़त्म कर दिया गया था।
फ़ारूक अब्दुल्ला पर बाद में 15 सितंबर को पीएसए लगा दी गई थी, जिसका मतलब है कि बिना मुक़दमा चलाए उन्हें दो साल तक कैद में रखा जा सकता था। इसी के तहत पहले दिसंबर में और फिर हाल ही में 11 मार्च को पीएसए के तहत उनकी कैद को बढ़ा दिया गया था।