अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को फ़ादर ऑफ़ इंडिया कहकर एक नई बहस छेड़ दी है। महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता कहा जाता है, इसलिए यह बहस तीखी हो गई कि नरेंद्र मोदी, महात्मा गाँधी की जगह कैसे ले सकते हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप पश्चिमी समाज के नेता हैं, इसीलिए उन्होंने महात्मा गाँधी जैसे ही नरेंद्र मोदी को भी फ़ादर ऑफ़ इंडिया कह दिया, जबकि सच यही है कि भारत में जिस तरह से देश की परिकल्पना है, उसमें फ़ादर ऑफ़ द नेशन जैसा कुछ हो ही नहीं सकता। डोनाल्ड ट्रंप के कहे के लिहाज़ से किसी देश का अतिप्रभावशाली नेता फ़ादर ऑफ़ द नेशन हो जाता है। डोनाल्ड ट्रंप के कहे से यह बहस फिर से ज़िंदा हो गई है कि दुनिया के महानतम नेताओं में से एक महात्मा गाँधी के बाद भारत में कौन है। इस सवाल का जवाब बहुत कठिन है, लेकिन इक्कीसवीं शताब्दी में दुनिया में अपनी छाप छोड़ने वाला भारतीय राजनेता मिल गया दिखता है।