बीजेपी का एक खेमा जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ आक्रामक तेवर अपना रहा है उससे लगता है कि एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता अब बिहार में भी अपना मुख्यमंत्री चाहते हैं। पार्टी के एक नेता रामेश्वर चौरसिया ने हाल में कहा कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी बीजेपी का मुख्यमंत्री बन सकता है। यह एक संकेत है कि बीजेपी के कुछ नेता चाहते हैं कि नीतीश अब मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली करें। नीतीश का विरोध करने वालों में पार्टी के दबंग नेता गिरिराज सिंह, संजय पासवान, सी.पी. ठाकुर, सच्चिदानंद राय और मिथिलेश तिवारी भी शामिल हैं। नीतीश का समर्थन करने वालों में सुशील मोदी हैं जो खुलकर कहते हैं कि बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही रहेंगे। नीतीश कुमार ने जब जदयू से नाता तोड़ने का फ़ैसला किया और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया तब उन्हें मना कर एनडीए में दोबारा लाने में सुशील मोदी की अहम भूमिका थी। गिरिराज सिंह बार-बार नीतीश पर सवाल उठा देते हैं और सुशील बार-बार सफ़ाई देते हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह तय है कि नीतीश अब बीजेपी को पच नहीं रहे हैं।