जबसे भारतीय जनता पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव हारी है, तबसे देश भर में लोग यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर भाजपा ‘अयोध्या’ (फैजाबाद लोकसभा सीट) से कैसे हार गई? जबकि भाजपा के लिए यह पहला अवसर नहीं है कि वह फैजाबाद की लोकसभा सीट हारी हो। भाजपा तो 2012 में अयोध्या विधानसभा सीट भी हारी है।