हर कट्टर व्यक्ति का अपना एक जनाधार और आक्रामक फैन फ़ॉलोइंग होती है। जेयर एम. बोलसोनारो की भी है। पर हमने उन्हें न्यौता देते वक़्त क्या अपने संवैधानिक मूल्यों का ध्यान रखा है? 26 जनवरी संविधान के उत्सव का अवसर है। इस उत्सव का ख़ास मेहमान वह नेता कैसे हो सकता है, जो ख़ुद गणतंत्र की बजाए ‘गन तंत्र’ का समर्थन करता हो?
महिला को बलात्कार ‘योग्य’ बताने वाले बोलसोनारो गणतंत्र दिवस के अतिथि क्यों?
- विचार
- |
- |
- 24 Jan, 2020

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समाराह में ख़ास मेहमान ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेयर एम. बोलसोनारो हैं। वह ऐसे नेता हैं जो महिला विरोधी बयान देते रहे हैं।
‘अतिथि देवो भव’ हमारी परंपरा है। पर क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को अपने घर मेहमान के तौर पर आमंत्रित करना पसंद करेंगे, जो बच्चियों को कमज़ोर क्षणों की पैदाइश, महिलाओं को बलात्कार के योग्य या अयोग्य, यातना को ज़रूरी कार्रवाई और सुधारों की बजाए ‘गन तंत्र’ को बेहतर मानता हो? इस बार हमने ऐसे ही एक व्यक्ति को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है।