पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस में कोहराम है ,मायूसी है और भविष्य की चिंता भी। हालांकि पिछले कई सालों से कांग्रेस लगातार चुनाव में हार रही है लेकिन पांच राज्य के हालिया चुनाव ने पार्टी को तोड़ दिया है, अस्तित्व पर सवाल उठा दिया है। कांग्रेस के भीतर कितनी व्याकुलता है इसकी बानगी जल्द बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक है।
मोदी पीड़ित जमात की एकता में ही कांग्रेस का भविष्य!
- विचार
- |
- अखिलेश अखिल
- |
- 14 Mar, 2022

अखिलेश अखिल
पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या अब कांग्रेस बीजेपी की चुनौती देने की हालत में है? क्या कांग्रेस के बिना विपक्षी दलों का गठबंधन बनेगा?
इस बैठक के परिणाम चाहे जो भी हो इतना तो साफ़ है कि बीजेपी और पीएम मोदी से सिर्फ राहुल -प्रियंका लड़ नहीं सकते। बीजेपी और पीएम मोदी से अगर लड़ भी लिया जाए तो संघ परिवार से लड़ना मौजूदा कांग्रेस के बूते की बात नहीं।
दरअसल बीजेपी को खाद पानी तो संघ से मिलता है जबकि अब तक कांग्रेस को खाद पानी गाँधी परिवार से ही मिलता रहा है। लेकिन इस चुनाव ने बता दिया है कि गांधी परिवार भी अब वोट उगाहने के लायक नहीं रहा।
- Congress
- Assembly Elections 2022