पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस में कोहराम है ,मायूसी है और भविष्य की चिंता भी। हालांकि पिछले कई सालों से कांग्रेस लगातार चुनाव में हार रही है लेकिन पांच राज्य के हालिया चुनाव ने पार्टी को तोड़ दिया है, अस्तित्व पर सवाल उठा दिया है। कांग्रेस के भीतर कितनी व्याकुलता है इसकी बानगी जल्द बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक है।