प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में नंबर 2 कौन है? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह या फिर गृह मंत्री अमित शाह? तसवीर अब साफ़ होने लगी है। केंद्र सरकार ने नीति निर्धारण करने वाली जिन आठ समितियों की घोषणा की उन सभी में अमित शाह शामिल हैं, लेकिन राजनाथ सिंह को मात्र दो समितियों में स्थान मिल पाया है। ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ़ 6 समितियों में रहेंगे। इसका साफ़ मतलब है कि बाक़ी दो समितियों की अध्यक्षता भी अमित शाह करेंगे। शपथ-ग्रहण समारोह में जब प्रधानमंत्री के बाद राजनाथ सिंह को शपथ दिलाई गई और अमित शाह को तीसरे नंबर पर रखा गया तब कयास लगाया जा रहा था कि राजनाथ सिंह की वरिष्ठता बनी रहेगी। लेकिन जब विभागों का वितरण हुआ और राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय से हटा कर रक्षा मंत्रालय दिया गया और गृह मंत्रालय अमित शाह को सौंपा गया तब से ही राजनीतिक हलकों में चर्चा चल रही थी कि अमित शाह ही नंबर दो होंगे। अब मंत्रिमंडल की नीति निर्धारण समितियों के गठन के बाद साफ़ होने लगा है कि सरकार में मोदी के बाद शाह का दबदबा बरक़रार रहेगा।