केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने 1857 के महान क्रांतिकारी बिहार के बाबू कुंवर सिंह को याद किया। बाबू कुंवर सिंह अंग्रेजों से बहादुरी से लड़े और वीरगति पाई। उनके योगदान को हमेशा हमें याद रखना चाहिए। ऐसी शख्सियतों को याद किया जाना और उन्हें नमन किया जाना सही बात है।
गदर के नायक खान बहादुर खान को कब मिलेगा सम्मान
- विचार
- |
- |
- 25 Apr, 2022

बिहार के क्रांतिकारी बाबू कुंवर सिंह को केंद्र एवं बिहार राज्य सरकार ने बहुत शिद्दत से याद किया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि ऐसी ही भावना इस गदर के दूसरे अन्य क्रांतिकारियों के प्रति भी रखी जाएगी। जिनमें बरेली के नवाब खान बहादुर खान का भी नाम शुमार है।
हम लोगों में शहीदों के प्रति कृतज्ञता का भाव रहना ही चाहिए।
1857 के गदर के नायकों में ऐसा ही एक नाम बरेली जिले के नवाब खान बहादुर खान का है। बाबू कुंवर सिंह, लक्ष्मी बाई, तांत्या टोपे की तरह वे भी अंग्रेजों से पूरी बहादुरी से लड़े। एक दिन पकड़े गए और उनको शहर के बीचो बीच पेड़ से लटका कर फांसी दे दी गई।