महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का विवाद थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा है। हनुमान चालीसा के विवाद में महाराष्ट्र की एक सांसद और उनके विधायक पति की गिरफ्तारी हो चुकी है। बीजेपी द्वारा मुद्दा बनाए जाने के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप मुझे हिंदुत्व का पाठ नहीं पढ़ा सकते हो। उन्होंने कहा कि ‘मैंने बाला साहब ठाकरे से हिंदुत्व के बारे में सीखा है, उनका हिंदुत्व कहता है कि मुझे मंदिर में घंटा बजाने वाला हिंदू नहीं चाहिए बल्कि आतंकियों को बजाने वाला हिंदू चाहिए’।
हनुमान चालीसा पढ़िए, ....तो दादागिरी निकाल देंगे: उद्धव
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Apr, 2022

हनुमान चालीसा विवाद पर पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को लेकर चेताया। जानिए उन्होंने क्यों कहा कि बता कर घर आओगे तो सत्कार होगा, लेकिन दादागिरी नहीं चलेगी।
बेस्ट बस के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री बहुत हुए लेकिन जिसके साथ लोग होते हैं वही सीएम लोकप्रिय होता है। यह लोकप्रियता मेरी नहीं आपकी है। मुंबई बेस्ट बस के स्टॉप की डिज़ाइन को प्रधानमंत्री कार्यालय ने हमसे मांगा है।’ उद्धव ठाकरे ने निशाना साधते हुए कहा कि हमारे शासन और राष्ट्रपति शासन में यही फर्क है।