महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का विवाद थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा है। हनुमान चालीसा के विवाद में महाराष्ट्र की एक सांसद और उनके विधायक पति की गिरफ्तारी हो चुकी है। बीजेपी द्वारा मुद्दा बनाए जाने के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप मुझे हिंदुत्व का पाठ नहीं पढ़ा सकते हो। उन्होंने कहा कि ‘मैंने बाला साहब ठाकरे से हिंदुत्व के बारे में सीखा है, उनका हिंदुत्व कहता है कि मुझे मंदिर में घंटा बजाने वाला हिंदू नहीं चाहिए बल्कि आतंकियों को बजाने वाला हिंदू चाहिए’।