loader

कांग्रेस पर उद्धव का हमला, कहा, अकेले चुनाव लड़ा तो जनता चप्पलों से पीटेगी

महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में अनबन अब शुरू हो गई है। शिवसेना के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान के बाद से शिवसेना और कांग्रेस में खटास और बढ़ गयी है। मुख्यमंत्री के बयान के बाद शिवसेना और कांग्रेस के बीच दरार की खाई और गहरी होती नजर आ रही है। 

ठाकरे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर महाराष्ट्र में गठबंधन की कोई भी पार्टी अकेले चुनाव मैदान में जाएगी तो जनता उसे चप्पलों से मारेगी। अब वही बात संजय राउत ने भी दोहराई है।

ख़ास ख़बरें

क्या कहा कांग्रेस ने?

शिवसेना का कांग्रेस पर ये जुबानी हमला महाराष्ट्र कॉंग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के बार बार अकेले चुनाव लड़ने की वकालत करने पर सामने आया है। उधर उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि इसका फ़ैसला तो जनता करेगी।

दरअसल शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी के 55वें स्थापना दिवस पर किसी भी पार्टी का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उद्धव ने कहा कि अगर गठबंधन की कोई भी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की बात करेगा तो लोग उसे जूतों से मारेंगे।

 हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र में अगले सभी चुनाव अकेले लड़ने की बात कही थी। 

पटोले ने उद्धव ठाकरे के बयान पर कहा कि यह तो जनता तय करेगी कि चप्पलों की मार किसे पड़ेगी। ठाकरे ने अपने भाषण में हिंदुत्व और मराठी अस्मिता की भी बात की।

बयान पर अड़ी है शिवसेना

इधर शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी उद्धव ठाकरे की हां में हां मिलाते हुए कहा कि उद्धव जी ने जो बोला है उसमें कुछ भी ग़लत नहीं है। राउत ने कहा कि अगर कोरोना के समय में भी राजनीति करेंगे तो लोग हम सभी को चप्पल से ही मारेंगे।

कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने पर राउत ने कहा कि कुछ लोग अपने बल पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। यहाँ कोरोना काल में स्थिति खराब है, लोगों का रोजगार जा रहा है, रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है और ऐसे में अगर कोई अकेले चुनाव लड़ने की बात करेगा तो लोग जूतों से ही मारेंगे।

uddhav thackeray sanjay raut slam congess - Satya Hindi

पार्टी की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में हिंदुत्व और मराठी अस्मिता को पार्टी की पहली प्राथमिकता बताया है। ठाकरे ने सत्ता में सहयोगी कांग्रेस के अलावा विरोधी दल बीजेपी पर भी निशाना साधा। उद्धव ने कहा कि वे और उनकी पार्टी सत्ता के लालची नहीं हैं। ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की जमकर सराहना की। 

इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कुछ दिन पहले शिवसेना भवन के सामने बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं की हुई झड़प के बारे में भी कहा कि शिवसेना की छवि लड़ाई झगड़े वाली छवि नहीं रही है अगर कोई मराठी अस्मिता पर हमला करता है तो उसको कड़ा जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी तारीफ की।

उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बिना कहा कि महा विकास अघाडी बनने के बाद कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, लेकिन मैं डॉक्टर नहीं हूँ। उन्हें वक्त आने पर राजनीतिक दवा दी जाएगी। सत्ता न मिलने पर कई लोग छटपटा रहे हैं। कुछ लोग हमसे सवाल पूछ रहे हैं कि हमने एक साल में क्या किया, तो मेरा उनको सिर्फ यही जवाब है कि वो काम देख लें।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें