loader

ठाकरे का 'असली' शिवसेना पर दावा; शिंदे खेमा बोला- दलबदल नहीं

महाराष्ट्र में हालिया राजनीतिक उथल-पुथल के बाद विरोधी उद्धव ठाकरे समूह द्वारा दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे धड़े से अपनी प्रतिक्रिया फिर से तैयार करने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अगुवाई वाली पीठ ने दलबदल और अयोग्यता सहित विभिन्न संवैधानिक मुद्दों पर शिवसेना और उसके असंतुष्ट विधायकों की याचिकाओं पर सुनवाई की।

सुनवाई के दौरान उद्धव ठाकरे खेमे और एकनाथ शिंदे धड़े ने आज यह साबित करने की कोशिश की कि पार्टी पर किसका नियंत्रण हो। दोनों पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपनी दलीलें रखीं।

ताज़ा ख़बरें

बता दें कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के क़रीब 40 बागी विधायकों के जून में उनके खिलाफ विद्रोह करने के बाद उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ दिया था। इसके बाद शिंदे खेमे ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई है। शिंदे खेमा अब शिवसेना पर भी इस आधार पर दावा कर रहा है कि उद्धव ठाकरे में बहुमत का विश्वास नहीं रहा था। जबकि उद्धव खेमा यह दावा कर रहा है कि बागियों ने दबबदल किया है।

टीम ठाकरे ने शिंदे के नेतृत्व वाले दूसरे खेमे पर पार्टी विरोधी रुख को सही ठहराने के लिए एक नकली कहानी गढ़ने का आरोप लगाया है। टीम ठाकरे ने कोर्ट में दलील दी कि फ्लोर टेस्ट और शिंदे की मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति सहित सभी घटनाएँ एक जहरीले पेड़ के फल हैं, जिसके बीज दोषी विधायकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में बेशर्मी से बोए गए थे।

अगर 2/3 विधायक पार्टी से बाहर आते हैं तब? सुप्रीम कोर्ट के इस सवाल पर टीम ठाकरे ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में क़ानून के तहत शिवसेना के गुटों का विलय होना चाहिए या नए समूह को एक राजनीतिक दल बनाना चाहिए। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ठाकरे खेमा ने कहा, 'शिंदे खेमा अगर एक नई पार्टी बनाता है तो उन्हें चुनाव आयोग के साथ पंजीकरण करना होगा, लेकिन अगर वे किसी अन्य पार्टी में विलय हो जाते हैं तो कोई पंजीकरण की ज़रूरत नहीं है।'

टीम ठाकरे ने कहा कि 1/3 पार्टी में अभी भी शेष हैं बचे हैं और 2/3 यह नहीं कह सकते कि 'हम पार्टी हैं'।

उद्धव ठाकरे की ओर से दलीलें दी गईं कि 'बाग़ी गुवाहाटी में बैठे थे और खुद को राजनीतिक दल घोषित कर रहे थे। उनका उद्देश्य दलबदल को वैध बनाना है। उन्होंने जो भी काम किया है वह नियमों का उल्लंघन है। महाराष्ट्र में बनाई गई सरकार अवैध है, इसलिए इसके द्वारा लिए गए सभी निर्णय भी अवैध होंगे।'

जब टीम ठाकरे ने पूछा कि क्या दलबदल विरोधी कानून अभी भी लागू है या यह कुछ ऐसा है जो सिर्फ कागज पर है, तो टीम शिंदे ने जवाब दिया कि यह कानून उस नेता के लिए नहीं है जो अपनी ही पार्टी के सदस्यों का विश्वास खो चुका है और किसी तरह उन्हें बंद करना चाहता है।

महाराष्ट्र से और ख़बरें

शिंदे खेमा ने दलील दी कि "... ठाकरे गुट अयोग्यता नोटिस का दावा करता है लेकिन अब तक किसी को भी अयोग्य घोषित नहीं किया गया है। सदन के बाहर आयोजित पार्टी की बैठक में शामिल नहीं होना दलबदल का आधार नहीं है। पार्टी के अंदर असंतोष दलबदल के लिए आधार नहीं है।"

शिंदे खेमे ने यह भी कहा, '(ठाकरे) समूह चुनाव आयोग के पास गया और कहा कि 'हम राजनीतिक दल हैं'। हमें चुनाव आयोग की कार्यवाही को अयोग्यता की कार्यवाही के साथ मिलाना नहीं चाहिए। पार्टी के भीतर अंतर-दलीय विद्रोह पार्टी छोड़ने वाले नेताओं के समूह से अलग है। यह अंतर पार्टी का मुद्दा दलबदल का आधार नहीं है।'

सम्बंधित खबरें

शिंदे धड़े ने कहा, 'वे चाहते हैं कि अध्यक्ष से सभी शक्तियां छीन ली जाएं और सुप्रीम कोर्ट को दलबदल न्यायाधिकरण बनाना चाहते हैं। यह अभूतपूर्व है। यह वह जगह नहीं है जहां सुनवाई होनी चाहिए।'

महाराष्ट्र के राज्यपाल के प्रतिनिधित्व ने कहा, 'ये जो सवाल हैं, उनका इस देश की राजनीति पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। पिछले फैसले में यह स्पष्ट किया गया है कि एक बार जब कोई मतदाताओं के सामने जाता है तो वह एक व्यक्ति के रूप में नहीं जाता है। आप एक विचारधारा के रूप में जाते हैं। जीतने के बाद यदि आप एक अलग विचारधारा का गठबंधन बनाते हैं तो आप यह नहीं कह सकते कि पार्टी के सदस्य इसके खिलाफ आवाज नहीं उठा सकते हैं।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें