महाराष्ट्र में हिंदुत्व को लेकर राजनीतिक पार्टियों में जंग छिड़ी हुई है। शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को लेकर बीजेपी पर एक बार फिर से निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब वाजपेयी ने राजधर्म की बात की थी तो बालासाहब ठाकरे ने पीएम मोदी को बचाया था। अगर वह ऐसा नहीं करते तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं भले ही बीजेपी से अलग हो गया हूं लेकिन मैंने हिंदुत्व को कभी नहीं छोड़ा है। उल्टा बीजेपी को हिंदुत्व का मतलब ही नहीं पता है।
उद्धव क्यों बोले- बालासाहब की बदौलत पीएम मोदी यहां तक पहुंचे?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Feb, 2023

क्या प्रधानमंत्री मोदी के इस मुक़ाम तक पहुँचने के पीछे बाला साहब ठाकरे का हाथ है? जानिए उद्धव ने आख़िर अटल बिहारी वाजपेयी और 2002 की घटनाओं का ज़िक्र कर यह क्यों कहा।
उद्धव ठाकरे ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की उस टिप्पणी का जिक्र किया जिसमें गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों के बाद वाजपेयी ने नरेंद्र मोदी को राजधर्म का पालन करने को कहा था। ठाकरे ने कहा कि वह बाला साहब ठाकरे ही थे जिन्होंने नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था और जिसका नतीजा है कि मोदी आज प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं। अगर बाला साहब ठाकरे मोदी के पक्ष में नहीं आते तो वह यहां तक नहीं पहुंचते।