महाराष्ट्र में बंजारा समाज की एक युवती की आत्महत्या को लेकर राजनीति गर्म है। कारण इस युवती की आत्महत्या से प्रदेश के वन मंत्री शिवसेना नेता संजय राठौड़ का नाम जोड़ा जा रहा है। अभी एक महीने पहले ही राज्य सरकार के एक और मंत्री राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता धंनजय मुंडे पर भी एक महिला ने बलात्कार के आरोप लगाए थे। लिहाज़ा विपक्षी भारतीय जनता पार्टी युवती के आत्महत्या प्रकरण पर सरकार के ख़िलाफ़ आक्रामक है।
युवती की आत्महत्या, आरोपों के घेरे में शिवसेना के मंत्री!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 14 Feb, 2021

टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण नामक एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है और इससे नाम जुड़ रहा है मंत्री व शिवसेना नेता संजय राठौड़ का।
इस मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्ति के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी, लेकिन बिना जाँच किसी को दोषी कहना उचित नहीं होगा। ठाकरे के बयान के बाद संजय राठौड़ के इस्तीफ़े की अटकलों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है।