फ़िल्मी सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को कुछ लोगों ने एक मक़सद की लड़ाई में तब्दील कर दिया। इस लड़ाई की स्वयंभूझंडाबरदार फ़िल्मोद्योग की क्वीन कंगना रनौत बन गईं। उनका साथ कुछ और लोगों ने दिया लेकिन जल्द ही थक-हार कर पतली गली से निकल लिए। कंगना अभी भी इस मुद्दे पर लोगों के पीछे ट्विटर का लट्ठ लिए पड़ी हैं।