कोरोना के नए वैरिएंट ने महाराष्ट्र सरकार को चिंता में डाल दिया है। दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आए एक शख़्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ठाकरे सरकार खासी सतर्क हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य महकमे के अफ़सरों का कहना है कि इस बात का पता लगना अभी बाक़ी है कि यह शख़्स ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित है या नहीं।