कोरोना के नए वैरिएंट ने महाराष्ट्र सरकार को चिंता में डाल दिया है। दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आए एक शख़्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ठाकरे सरकार खासी सतर्क हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य महकमे के अफ़सरों का कहना है कि इस बात का पता लगना अभी बाक़ी है कि यह शख़्स ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित है या नहीं।
ओमिक्रॉन को लेकर ठाकरे सरकार सतर्क, उड़ानों पर पाबंदी की मांग
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Nov, 2021

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दुनिया के साथ ही देश भर में चिंता बढ़ी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा की है।
आनन-फानन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक बुलाई और इस बारे में चर्चा की। ठाकरे ने अधिकारियों को वो सभी ज़रूरी क़दम उठाने को कहा है जिनसे इस वैरिएंट को फैलने से रोका जा सके।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की है और इस बारे में वह पीएम मोदी से बात करेंगे।