मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने सोशल मीडिया के जरिए सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह बॉलीवुड की भी कई नामचीन हस्तियों से करोड़ों रुपये वसूल चुका है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने ओडिशा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से एक नाबालिग समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है।