अश्लील फ़िल्म रैकेट में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इस मामले में राज कुंद्रा की पत्नी और फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की थी। इस पूछताछ को लेकर अब नया खुलासा हुआ है।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया है कि 23 जुलाई की दोपहर को जब पुलिसवाले राज कुंद्रा को लेकर उनके घर पहुंचे तो कुंद्रा को देखते ही शिल्पा शेट्टी भड़क गईं और कहा, “राज तुमने हमारी इज्जत तार-तार कर दी।”
इसके बाद शिल्पा शेट्टी पुलिस वालों के सामने ही जोर-जोर से रोने लगीं। यह किस्सा मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने ‘सत्य हिंदी’ को बताया है।
घर गई थी पुलिस
दरअसल, 23 जुलाई को दोपहर 3 बजे के करीब मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम राज कुंद्रा को अश्लील फ़िल्म रैकेट मामले में जांच के लिए उनके घर लेकर पहुंची। पुलिस ने घर का दरवाजा खटखटाया तो इसे शिल्पा शेट्टी ने खोला। जैसे ही शिल्पा ने राज को देखा, वह उन पर भड़क गयीं और उनके साथ मौजूद पुलिसवालों के सामने चिल्लाते हुए कहा कि इस केस ने हमारे परिवार को बदनाम कर दिया है।
शिल्पा ने आगे कहा, “इस केस की वजह से मैं परिवार और दोस्तों से बात नहीं कर पा रही हूँ। मेरे हाथ से कई एंडोर्समेंट और बिजनेस डील्स निकल गई हैं।”
शिल्पा ने राज से कहा कि उन्हें इस तरह के किसी भी बिजनेस के बारे में उनको बताना चाहिए था। इतना कहकर शिल्पा शेट्टी जोर-जोर से रोने लगीं। शिल्पा को रोता देख राज ने उनका हाथ पकड़ लिया और उनकी आंखें भी नम हो गयीं।
राज ने ख़ुद को बेगुनाह बताया
इसके बाद राज ने शिल्पा को समझाते हुए कहा कि कि उन्होंने कुछ भी गलत काम नहीं किया है। उन्होंने जो भी वीडियो हॉट शॉट्स एप के लिए बनाए थे वे अश्लीलता के दायरे में नहीं आते हैं, इसलिए उनके खिलाफ कोई केस नहीं बनता है। इतना ही नहीं, राज ने शिल्पा को बताया कि उन्होंने पोर्न वीडियो नहीं बल्कि इरॉटिक वीडियो बनाये थे।
राज कुंद्रा ने पुलिस को भी यही बताया कि ये वीडियो अश्लील वीडियो की श्रेणी में नहीं आते हैं। इसके बाद काफी देर तक राज कुंद्रा ने शिल्पा को समझाने की कोशिश की। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि राज कुंद्रा बार-बार शिल्पा के सामने खुद को बेगुनाह बता रहे थे।
क्राइम ब्रांच के अधिकारी का ये भी कहना है कि इस केस में फिलहाल शिल्पा शेट्टी का कोई रोल नजर नहीं आ रहा है। शिल्पा शेट्टी ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को पूछताछ में बताया था कि राज कुंद्रा अक्सर सुबह घर से अपने दफ्तर के लिए निकल जाया करते थे और रात 9 बजे के करीब वापस लौटते थे।
बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी
इधर, शिल्पा भी अपने कामों में व्यस्त रहती थीं और अपनी फ़िल्म्स के प्रोजेक्ट के चलते उन्हें ज्यादा समय नहीं मिल पाता था। हालांकि क्राइम ब्रांच ने शिल्पा के बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी है जिससे यह साफ हो सके कि कहीं इस रैकेट से हुई कमाई का हिस्सा उनके अकाउंट में तो नहीं आया है।
यही कारण है कि क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी को पूरी तरह से क्लीन चिट नहीं दी है।
‘बिजनेस के बारे में नहीं था पता’
क्राइम ब्रांच के इस अधिकारी ने यह भी बताया कि जिस समय शिल्पा से पूछताछ चल रही थी, उस वक्त उनके साथ उनके वकील भी मौजूद थे। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने शिल्पा से उनकी कंपनी में हिस्सेदारी के बारे में जानकारी मांगी तो शिल्पा ने कहा कि वह विआन कंपनी में डायरेक्टर जरूर थीं लेकिन उनको इस बात की जानकारी नहीं थी कि राज कुंद्रा किस तरह का बिजनेस कर रहे हैं।
शिल्पा ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वे ज्यादातर समय घर को देखने और अपने शो या फ़िल्मों की शूटिंग में बिजी रहती थीं।
जब से राज कुंद्रा का नाम अश्लील फ़िल्म रैकेट से जुड़ा है तभी से शिल्पा शेट्टी के हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए हैं। इनमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट सुपर डांसर 4 है। इस प्रोजेक्ट में शिल्पा शेट्टी जज की भूमिका में नजर आ रही थीं। लेकिन जैसे ही उनके पति की गिरफ्तारी हुई, उन्होंने यह शो छोड़ दिया।
अपनी राय बतायें