अश्लील फ़िल्म रैकेट में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इस मामले में राज कुंद्रा की पत्नी और फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की थी। इस पूछताछ को लेकर अब नया खुलासा हुआ है।
राज पर भड़कीं शिल्पा, बोलीं- तुमने परिवार को बदनाम कर दिया
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 7 Aug, 2021

अश्लील फ़िल्म रैकेट में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया है कि 23 जुलाई की दोपहर को जब पुलिसवाले राज कुंद्रा को लेकर उनके घर पहुंचे तो कुंद्रा को देखते ही शिल्पा शेट्टी भड़क गईं और कहा, “राज तुमने हमारी इज्जत तार-तार कर दी।”
इसके बाद शिल्पा शेट्टी पुलिस वालों के सामने ही जोर-जोर से रोने लगीं। यह किस्सा मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने ‘सत्य हिंदी’ को बताया है।