कोरोना की मार से सबसे ज़्यादा पीड़ित महाराष्ट्र अब आरक्षण की मार से उबल रहा है। राजनीतिक दल कोरोना को पीछे छोड़कर आरक्षण के सवाल पर सड़क पर हैं। यह अलग बात है कि इनमें से कोई भी इस तरह कोरोना से बचाव के लिए सामने नहीं आया क्योंकि कोरोना से एकजुट वोट नहीं मिलना था जबकि जाति के आरक्षण के सवाल पर तो एकमुश्त वोट मिल सकता है।