रिपब्लिक टीवी चैनल के प्रमुख संपादक अर्णब गोस्वामी को पिछले साल आए टीआरपी स्कैम के मामले में अब आरोपी बनाया गया है। इस मामले में क़रीब 9 महीने पहले ही एफ़आईआर दर्ज की जा चुकी है, लेकिन तब अर्णब का एफ़आईआर में नाम नहीं आया था। हालाँकि उनके चैनल का और उनका नाम जुड़ ज़रूर रहा था। अब पुलिस ने इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट यानी पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है।