मुकेश अंबानी एंटीलिया कार विस्फ़ोटक मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए की जांच जारी है। शुक्रवार की रात को एनआईए ने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। सबसे पहले पूरे इलाके में लोगों और वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया।
अंबानी मामला: NIA ने एंटीलिया के बाहर रीक्रिएट किया क्राइम सीन
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 20 Mar, 2021

मुकेश अंबानी एंटीलिया कार विस्फ़ोटक मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए की जांच जारी है।
इस दौरान सचिन वाजे को ढीले कुर्ते में मौके पर चलवाया गया। एनआईए ने पहले सड़क पर एक निशान बनाया फिर वहां से सचिन वाजे को चलने के लिए कहा। जिस समय एनआईए क्राइम सीन रीक्रिएट कर रही थी, वहां एनआईए के आईजी भी मौजूद थे।