महायुति सरकार में क्या मंत्रियों के पीए और ओएसडी नियुक्ति पर भी विवाद गहराएगा? देवेंद्र फडणवीस ने पीए और ओएसडी के लिए भेजे गए 125 में से 109 की मंजूरी दी है। महायुति सरकार के सहयोगी दल एनसीपी के मंत्री ने कहा है कि 'मंत्री अपने पीए और ओएसडी भी नियुक्त नहीं कर सकते हैं, मंत्रियों को कुछ करने को ज़्यादा रह नहीं गया है।' संजय राउत ने कहा है कि उन नामों को ही नियुक्ति दी गई है जिन्हें बीजेपी मंत्रियों ने भेजा था और शिवसेना और एनसीपी के मंत्रियों के नामों को मंजूर नहीं किया गया।