महायुति सरकार में क्या मंत्रियों के पीए और ओएसडी नियुक्ति पर भी विवाद गहराएगा? देवेंद्र फडणवीस ने पीए और ओएसडी के लिए भेजे गए 125 में से 109 की मंजूरी दी है। महायुति सरकार के सहयोगी दल एनसीपी के मंत्री ने कहा है कि 'मंत्री अपने पीए और ओएसडी भी नियुक्त नहीं कर सकते हैं, मंत्रियों को कुछ करने को ज़्यादा रह नहीं गया है।' संजय राउत ने कहा है कि उन नामों को ही नियुक्ति दी गई है जिन्हें बीजेपी मंत्रियों ने भेजा था और शिवसेना और एनसीपी के मंत्रियों के नामों को मंजूर नहीं किया गया।
महायुति में अब मंत्रियों के पीए व ओएसडी की नियुक्ति पर घमासान?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 27 Feb, 2025
महाराष्ट्र में महायुति सरकार के भीतर मंत्रियों के पीए और ओएसडी की नियुक्ति को लेकर विवाद बढ़ गया। क्या यह गठबंधन में दरार बढ़ाने का संकेत है? पूरी रिपोर्ट पढ़ें।

मंत्रियों के पीए व ओएसडी की नियुक्ति का यह विवाद तब आया है जब महायुति में कथित तौर पर दरार की ख़बरें हैं। सीएम के तौर पर शिंदे के कार्यकाल के दौरान की कई योजनाओं की जाँच के आदेश दिए गए हैं। सीएम फडणवीस की बैठक में शिंदे के शामिल नहीं होने की ख़बरें हैं। एकनाथ शिंदे ने हाल ही में बयान दिया था कि ‘मुझे हल्के में न लें, मैंने सरकार गिरा दी थी’? तो क्या महाराष्ट्र में गठबंधन पर संकट मंडरा रहा है?